Thursday, October 20, 2016

International Space Station वड़ोदरा के आसमान में आज साम 6:41 को उत्तर पश्चिम से निकल कर 6:46 को उत्तर पूर्व में सर के ऊपर सबसे तेजस्वी होता हुआ साम 6:49 को पूर्व दक्षिण में अस्त होगा। कल से सुरु हुआ यह शो आगामी कुछ दिनों के लिए अलग अलग समय व् दिशा में चलेगा। इसको वड़ोदरा के आसपास के 150 से 250 किलोमीटर के क्षेत्र से कुछ दिशा फेर के साथ देखा जा सकेगा। एक  चमकीले तारे की तरह वो अत्यंत तेजी से आसमान में से गुजरेगा। 

No comments: