Saturday, November 19, 2016

ISS वड़ोदरा के आसमान में कल २१/११/१६ सोमवार की सुबह  ६:१८ को उत्तर पश्चिम से निकलकर सर के ऊपर अत्यंत तेजस्वी होता हुआ ६:२८ को पूर्व दक्षिण में अस्त होगा। जब की आज साम ७:१९ को अत्यंत तेजस्वी इरिडियम फ्लेर्स उपग्रह दिखेगा। चूँकि यह दोनों सर  के ऊपर होंगे तो थोड़ी दिशा फेर के साथ उसे आसपास के २०० से ४०० किलोमीटर तक देखा जाएगा। 


No comments: