Monday, January 2, 2017

हमारी माता वसुंधरा  कल अपने प्यारे पिता गायत्री के देवता सूर्यनारायण से सबसे नजदीक आएगी। इसकी ओवल ऑर्बिट के कारन पृथ्वी कल सूर्य से  50 लाख किलोमीटर और नजदीक आ जाएगी। जिसके चलते सूर्य 3 % बड़ा और 7%ज्यादा चमकीला होगा इसके चलते हमें गर्मी का अहसास नहीं होगा क्योँकि ऋतू पृथ्वी के ज़ुकाव के कारन होती है ना की सूर्य से नजदीक या दूर होने की वजह से । 22/12 के उत्तरायण पर्व के केवल 10 दिन बाद आया यह खगोल पर्व 2017 की सर्वप्रथम दिव्य और वो भी सविता से जुडी  खगोलीय घटना होगी।

No comments: