Monday, January 2, 2017

Quadrantid meteor shower from Comet 2003 EH1 will be peak on 4&5 January.One can see tens of meteors near pole star during mid night.This will be very first meteor shower of 2017.

कॉमेंट 2003 EH 1 से होने वाली क्वांडरंटिड उल्का वर्षा (टूटते तारे ) 4 और 5 जनवरी की मध्य रात्रि में उत्तर दिशा में ध्रुव तारे के पास में सप्तर्षि नक्षत्र के ठीक निचे से होगी। 2017 के यह सर्वप्रथम उल्कावर्षा होगी। चूँकि चांदनी न होने की वजह से दर्जनो की संख्या में ये टूटते तारे दिखाई देंगे। याद रहे की यह ताऊ बुटिस के पास से ,स्वाति का नजदीक होंगे।

No comments: