Wednesday, March 15, 2017

हमसे वर्तमान में ६८ करोड़ किलोमीटर दूर कन्या राशि में चल रहे गुरुग्रह का कल 14/3/2017 को  चन्द्रमा के साथ अद्भुत मिलन हुआ। केवल 2.45 डिग्री की इस अद्भुत युति पूरी रात्रि पुरे विश्व ने देखि। रोंगटे खड़े कर देने वाले  इस दिव्य नृत्य में गुरु के ठीक निचे रहकर चित्रा नक्षत्र ने भी साथ दिया तो चंद्र की बायीं और स्वाति भी उसे निहार रहा था। गुरुदेव वेधशाला से इस अद्भुत दर्शन की कुछ तस्वीरे प्रस्तुत है। 
The great conjunction of Jupiter & Moon on 14/3/2017.Spica & Arcturus join this divine celestial dance.Pictures have been taken from Gurudev Observatory.





No comments: