Saturday, March 25, 2017

वसुंधरा और हम सबको क्लाइमेट चेंज के बाद सबसे बड़ा जो कोई खतरा है वह आसमान से बरसेगा lस्पेस एज का आसमानी कचरा , जो 16 करोड़ से भी ज्यादा की तादाद में आसमान में 56000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घूम रहा है , वह ना केवल उपग्रह बल्कि हम सब के लिए एक एटमिक बम की तरह है l 400 से 40000 किलोमीटर ऊपर से  200 किलो मीटर पर सेकंड की रफ्तार से अगर इनमें से कोई भी हम पर गिरता है तो कोई कल्पना भी नहीं कर सकता क्या होगा l आम आदमी इस से बेखबर है lअब स्पेस साइंस इसके ऊपर गंभीरता से निर्णय ले रहा है Image credit: ESA

No comments: