Sunday, March 5, 2017

GURUDEV OBSERVATORY 5/3/2017 की सुबह शांतिकुंज लाइव स्ट्रीम पर एक और अद्भुत द्रश्य दिखा। समाधी पर स्वर्णिम सविता के साथ समाधी के ठीक ऊपर शेड के अंदर स्वर्णिम आभा के साथ सूर्यनारायण दिखे। ध्यान से देखे तो सूर्य समाधी की ऊपर के शेड के अंदर पुरे गोल दिखाई देते है वास्तव में होना चहिये था की चूँकि सूर्य शेड के बहार आस्मां में होने की वजह से सूर्य का शेड के पीछे वाला भाग नहीं दिखता मगर यहाँ तो पूर्ण सूर्य दिखाई दे रहे है। संभावना है की यह प्रकाश के वक्रीभवन यानि की ऑपिटकल रेफ्रेक्सन के कारन दिखा हो। जो भी हो हमें एक साथ सूर्य और स्वर्णिम सविता समाधी पर दिखे वो ही रोमांचित कर देता है।

No comments: