Monday, May 8, 2017

वर्तमान में कन्या राशि में हम से 68 करोड किलोमीटर दूर वक्र गति में चल रहा सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह गुरु कल रात्रि को हमारे चांदा मामा को मिलने चला आया था l यह कोई चमत्कार नहीं था अपितु चंद्रमा ,पृथ्वी एवं गुरु की सापेक्ष गति के कारण पृथ्वी से दिखाई देने वाला कंजंक्शन था lअगर आपने पिछले 3 महीने का कंजंक्शन नोट किया हो तो हर बार 3 दिन आगे बढ़ती इन तारीखों से चंद्रमा का नक्षत्र माह समझ में आ सकता है l गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी , गायत्री प्रज्ञापीठ , करेली बाग से ली गई तस्वीरें इस दिव्य नर्तन की साक्षी रूप है l






No comments: