Saturday, August 19, 2017

पृथ्वी के 2/3 भाग में फैले हुए समुद्र पृथ्वी की नब्बे प्रतिशत गर्मी सोख लेते हैं l यह समुद्र पृथ्वी के क्लाइमेट चेंज में अपना सबसे अहम रोल निभाते हैं l1980 के बाद ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से समुद्र में गर्मी बढ़ रही है l यह तापमान अब तक 1.59f  बढ़ गया है l पिछले तीन दशक में समुद्र का तापमान अत्यंत तेजी से बढ़ रहा है l इसके चलते इस सदी के अंत तक समुद्र एक से चार फीट तक ऊंचे आ जाएंगे, साथ में समुद्री प्रवाह बदल जायेंगे l अत्यंत धुआं धार बारिश बढ़ेगी और विंड पैटर्न एवं तूफानी प्रवाह के बदलने के साथ सूखा भी बढ़ेगा l समुद्री जीवन में पलायन बढ़ेगा और पृथ्वी की क्लाइमेट अत्यंत खतरनाक मोड़ लेगी l देखते है ग्लोबल वार्मिंग और समुद्र का अत्यंत तेजी से बढ़ रहा तापमान क्या भविष्य निर्माण करेगा l दिव्य दर्शन पुरोहित, गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी , गायत्री प्रज्ञापीठ ,करेली बाग ,वडोदरा l Image/Data credit: NASA,NOAA,EPO




No comments: