Saturday, August 19, 2017

युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने चालीसवें दशक में ही समुद्र की सतह की भयानक बढ़ोतरी के बारे में कह दिया था जो सच हो रहा है l समुद्र ग्लोबल वार्मिंग का 90 परसेंट तापमान अपने में सोख लेते हैं ,जिसके चलते समुद्र की सतह में बढ़ोतरी होती है l समुद्र पूरे विश्व की क्लाइमेट के लिए जिम्मेदार है l इसमें कोई भी बदलाव क्लाइमेट को चेंज कर देता है l उपग्रह बता रहे हैं कि पिछले 25 साल में 2.8 इंच की बढ़ोतरी के साथ में प्रति साल समंदर 3 सेंटीमीटर बढ़ रहे हैं l इसके साथ में उसके प्रवाह उलट-पुलट हो रहे हैं ,जो अल नीनो और ला नीना के लिए जिम्मेदार है l साथ में  बढ़ रहे  जवार भाटा भी समुद्र के प्रवाह को उलट-पुलट कर देते है ,जो सुनामी के लिए भी जिम्मेदार होते हैं l समुद्र का इस तरह से बढ़ने से हरिकेन ज्यादा उत्पन्न होते हैं , वैश्विक विंड पैटर्न भी बदल जाती है l यह चलता रहा तो अघोषित क्लाइमेट चेंज  के लिए हमें तैयार रहना पड़ेगा l संक्षिप्त में कह सकते हैं कि हम सब ने मिलकर के विश्व की भूगोल को ही बदल दिया है l इमेज एंड डाटा क्रेडिट : JPL / NASA / NOAA & Satellites.

No comments: