Wednesday, November 29, 2017

Do not waste foods. It spoils environment. विश्व भर में खाद्यान्न की सबसे ज्यादा कमी है और पेट भरे हुए लोग अन्न का इतना बिगाड़ करते हैं कि पूरे विश्व में प्लास्टिक, लोहे इत्यादि से भी ज्यादा लैंडफिल साइट फूड वेस्टेज से भरी होती हैं l यह क्लाइमेट चेंज के लिए जिम्मेदार दूसरे नंबर के ग्रीन हाउस गैस Methane  की उत्पत्ति के लिए जिम्मेदार हैं l अन्न की जूठन फेंक कर ना केवल हम अन्न देवता का अपमान करते हैं ,वरन भूखे लोगों की हाय भी लेते हैं और क्लाइमेट चेंज में योगदान दे देते हैं l आओ शपथ लें अन्न की जूठन ना छोड़ें और बचे हुए अन्न को जरुरतमंद लोगों के लिए, पशु पक्षियों  के लिए उपयोग में लाए l  दिव्य दर्शन पुरोहित, गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी ,वडोदरा l


No comments: