Saturday, December 2, 2017

A series of three supermoons will appear on the celestial stage on December 3, 2017, January 1, 2018, and January 31, 2018. आज मार्गशीर्ष पूर्णिमा श्री दत्तात्रेय जयंती की रात्रि को दिखने वाला चंद्रमा 2017 का एक मात्र और आखरी सुपरमून होगा l चंद्रमा की लंब वृत्तीय ऑर्बिट के कारण आज चंद्रमा पृथ्वी के सबसे नजदीक आ जाएगा l जिसके चलते वह अन्य पूर्णिमा की अपेक्षा 14% बड़ा एवं 30 % ज्यादा तेजस्वी होगा lआज से तीन सुपरमून की श्रृंखला शुरू होगी lअगले माह 1 एवं 31 को भी  सुपरमून दिखाई देगा l 31 वाले को ब्लू मून होगा l कुदरत की इस अद्भुत घटना को कहीं से भी खुली आंखों से देखा जा सकता है l इसे देखकर माता प्रकृति को थैंक्स कहना ना भूले l दिव्य दर्शन पुरोहित, गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी, वडोदरा l



No comments: