Friday, April 20, 2018

Tree plantation is one of three remedies to stop global warming. वृक्ष है हमारे प्राण दाता l वह ना केवल हम को जीवन देते हैं अपितु पानी को स्वच्छ करना, जंगली सजीव सृष्टी का रक्षण करना, सबसे खतरनाक ग्रीन हाउस गैस कार्बन डाइऑक्साइड  को खा लेना ,फ्लड कंट्रोल करना , भूमि का कटाव रोकना ,पानी और हवा का प्रदूषण दूर करना, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बढ़ाना ,सामाजिक  समरसता को बढ़ावा देना ,गर्मी और ठंडी को कंट्रोल करना ,क्राइम रेट्स को घटाना ,औषधी- फुल -लकड़ी प्रदान करना और ऐसे न जाने कितने अनगिनत फायदे देते हैं l फिर भी ,हम वृक्ष को ईश्वर का स्वरूप मानते हुए भी ,उसका संरक्षण नहीं करते हैं l इस क्लाइमेट चेंज- ग्लोबल वार्मिंग के खतरनाक दौर में हर एक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष एक वृक्ष का आरोपण करके उसको बढ़ाना चाहिए l हमारे भारत में वृक्षों की बहुत कमी है l वातावरण को ठीक करने वसुंधरा को हरि चुनर वृक्षारोपण से पहनानी ही पड़ेगी l यही हमारा वर्तमान में एकमात्र कर्तव्य होना चाहिए l करें या मरे l अभी  या कभी नहीं l दिव्यदर्शन पुरोहित ,गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी ,गायत्री प्रज्ञापीठ ,करेली बाग ,बड़ोदरा l


No comments: